BPSC Bihar BAO Exam 2024 Paper 1 Hindi - 100 PYQs with Ans Key
1. भारत का कौन-सा राज्य ' पाल्मीरा पाम की भूमि' के साथ जुड़ाव के लिए जाना जाता है ?
(A) केरल
(B) आंध्र प्रदेश
(C) तमिलनाडु
(D) ओडिशा
2. मानव सभ्यता के लिए रागी की खेती किस वर्ष प्रारंभ हुई?
(A) 2300 ई० पू०
(B) 1700 ई० पू०
(C) 1800 ई० पू०
(D) 3000 ई० पू०
3. ' अधिक भोजन उगाओ' अभियान किस वर्ष शुरू हुआ ?
(A) 1905
(B) 1900
(C) 1947
(D) 1942
4. वन - स्ट्रॉ रिवोल्यूशन " जैसे आधुनिक उपकरणों का सहारा लिए बिना भोजन उगाने का प्रयास
उर्वरक एवं कीटनाशक " ________ द्वारा कहा गया था ।
(A) डॉ० नॉर्मन बोरलॉग
(B) मसानबिन फुकुओका
(C) युआन लॉन्गपिंग
(D) डॉ० एम० एस० स्वामीनाथन
5. उच्च घनत्व वाले वृक्षारोपण के लिए उपयुक्त आम की किस्म है
(A) लंगड़ा
(B) दशहरी
(C) चौसा
(D) आम्रपाली
6. मैदानी बागवानी के लिए अनुशंसित दूरी है
(A) 1.25 मी० x 1.25 मी०
(B) 2.5 मी० x 2.5 मी०
(C) 5 मी० x 5 मी०
(D) 10 मी० x 10 मी०
7. गिरवी दलालों से चल संपत्तियों को सुरक्षा के रूप में गिरवी रखकर ऋण प्राप्त किया जाता है,
इसका तात्पर्य है
(A) संपार्श्विक सुरक्षा
(B) बंधक
(C) बंधक ऋण
(D) संपत्ति ऋण
8. केंद्रीय कीटनाशक बोर्ड एवं पंजीकरण समिति की स्थापना कहाँ की गई थी ?
(A) हैदराबाद
(B) फरीदाबाद
(C) बेंगलुरु
(D) भोपाल
9. कैरियोकाइनेसिस की प्रक्रिया में ________ विभाजन शामिल है।
(A) न्यूक्लियस
(B) साइटोप्लाज्म
(C) प्रोटोप्लाज्म
(D) क्रोमोसोम
10. कृषि भूमि पर धन-कर किस वर्ष लगाया गया ?
(A) 1969
(B) 1980
(C) 1959
(D) 1977
11. यदि X तथा Y स्वतंत्र चर हैं, तब समाश्रयण गुणांक Byx का मान होगा
(A) 0
(B) ∞
(C) 1
(D) कोई भी धनात्मक मान
12. हॉलैंड्रिक जीन निम्नलिखित में से किस क्रोमोसोम पर उपस्थित होते हैं ?
(A) X क्रोमोसोम
(B) Y क्रोमोसोम
(C) XX क्रोमोसोम
(D) XY क्रोमोसोम
13. वानस्पतिक रूप से प्रवर्धित पौधों में जड़ निर्माण के लिए किस पादप हॉर्मोन का उपयोग किया जाता है ?
(A) GA
(B) ऑक्सिन
(C) एथिलीन
(D) मैलिक हाइड्राजाइड
14. 'आइडियो - टाइप ( मॉडल प्लांट)' शब्द किस वैज्ञानिक द्वारा पेश किया गया था ?
(A) वाविलोव
(B) डोनाल्ड
(C) वास्टन
(D) डी० एफ० जोन्स
15. विश्व में सब्जियों का सबसे बड़ा उत्पादक है
(A) यू० एस० ए०
(B) जर्मनी
(C) चीन
(D) भारत
16. कौन - सा फल मल्टीविटामिन के नाम से लोकप्रिय है?
(A) रुतबागा
(B) ब्रोकोली
(C) चेकुरमैनिस
(D) तोरी
17. कोल्चिसिन की पहली खोज का श्रेय किसे दिया जाता है ?
(A) राइट
(B) डोनल
(C) वीज़मैन
(D) डोनाल्ड
18. कुल भूमि क्षेत्र का कितना प्रतिशत भाग जलोढ़ मिट्टी से ढका हुआ है ?
(A) 24%
(B) 29%
(C) 16%
(D) 21%
19. एक सिक्के को छह बार उछाला जाता है। वैकल्पिक रूप से चित और पट आने की प्रायिकता है
(A) 1/64
(B) 1/2
(C) 1/32
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
20. जड़ की गहराई के अनुसार चावल, आलू और प्याज हैं
(A) उथली जड़ वाली फसलें
(B) गहरी जड़ वाली फसलें
(C) मध्यम रूप से गहरी जड़ वाली फसलें
(D) बहुत गहरी जड़ वाली फसलें
21. निम्नलिखित में से कौन - सा एविसाइड का उदाहरण है?
(A) मिथाइल पैराथियॉन
(B) डाइनोसेब
(C) ज़िंक फॉस्फाइड
(D) एंडोसल्फान
22. प्रमाणित कपास उत्पादन के लिए अनुशंसित अलगाव दूरी क्या है ?
(A) 40 मी०
(B) 30 मी०
(C) 45 मी०
(D) 35 मी०
23. कौन - सी एक - बीज वाली कद्दूवर्गीय सब्जी की फसल है?
(A) गोल तरबूज
(B) चाउचाउ
(C) मीठी लौकी
(D) चिचिंडा
24. नियंत्रित स्थितियों में, मिट्टी के एक स्तंभ से उत्पादन और निक्षालन हानि को मापने के उपकरण को कहा जाता है
(A) इन्फिल्ट्रोमीटर
(B) वाष्पीकरणमापी
(C) साइरोमीटर
(D) लाइसिमीटर
25. निम्नलिखित में से किस शाकनाशी का उपयोग ज़ीरो टिलेज में खरपतवारों को नियंत्रित करने के लिए किया जाता है ?
(A) पेंडिमेथालिन
(B) फ्लुक्लोरालिन
(C) पैराक्वाट
(D) अलाक्लोर
26. 4x3 अनुक्रम की आसंग सारणी की स्थिति में, काई - वर्ग (x2) परीक्षण के लिए स्वातंत्र्य कोटि संख्या होगी
(A) 12
(B) 9
(C) 8
(D) 6
27. निम्नलिखित में से कौन-सी भारत में उगाई जाने वाली कपास की प्रमुख प्रजाति है ?
(A) गॉसिपियम हर्बेशियम
(B) गॉसिपियम हिर्सुटम
(C) गॉसिपियम आर्बोरियम
(D) गॉसिपियम बार्बेडेंस
28. सब्जी मटर की बोआई के लिए दूरी है
(A) 50cm x 25 cm
(B) 60cm x 30cm
(C) 30 cm x 10 cm
(D) 45cm x 30 cm
29. विश्व में फूलों का सबसे बड़ा निर्यातक है
(A) यू० एस० ए०
(B) जर्मनी
(C) चीन
(D) नीदरलैंड
30. 'कार्यात्मक' या 'उपापचयी पोषक तत्त्व' शब्द किसके द्वारा दिया गया था ?
(A) जे० वी० लिबिग
(B) डी० जे० निकोलस
(C) डी० आइ० अर्नोन
(D) इनमें से कोई नहीं
31. निम्नलिखित में से कौन-सी एक प्रकार की तरल क्रोमैटोग्राफी है, जो स्थिर चरण के छोटे कणों वाले प्रभावशाली कॉलम पर उपयोग होता है?
(A) गैस तरल क्रोमैटोग्राफी
(B) क्रोमैटोग्राफिक मैट्रिक्स
(C) उच्च-प्रदर्शन तरल क्रोमैटोग्राफी
(D) निम्न- प्रदर्शन तरल क्रोमैटोग्राफी
32. प्रथम राजकीय भण्डारगृह स्थापित किया गया था
(A) बिहार में
(B) चंडीगढ़ में
(C) अहमदाबाद में
(D) लखनऊ में
33. फंजाइ ऐंड डिज़ीज़ इन प्लांट्स, किनके द्वारा 1918 में लिखा गया था ?
(A) जे० एफ० दस्तूर
(B) बी० बी० मुंडाकुर
(C) ई० जे० बटलर
(D) आर० प्रसाद
No comments:
Post a Comment
Thank You for feedback. Keep commenting on it.